Zindagi Maut Na Ban Jaye Song lyrics in Hindi from movie Sarfarosh sung by Roop Kumar Rathod & Sonu Nigam. Music composed by Jatin-Lalit and lyrics writted by Israr Ansari.
Hindi Lyrics of Zindagi Maut Na Ban Jaye Song
[ज़िन्दगी मौत ना बन जाए, संभालो यारों
ज़िन्दगी मौत ना बन जाए, संभालो यारों
खो रहा चैन-ओ-अमन, खो रहा चैन-ओ-अमन
आ, मुश्किलों में है वतन, मुश्किलों में है वतन
सरफरोशी की शमा दिल में जला लो यारों
ज़िन्दगी मौत ना बन जाए, संभालो यारों] x1
एक तरफ प्यार है, चाहत है, वफादारी है
एक तरफ देश में, देश में
एक तरफ देश में धोखा है, गद्दारी है
बस्तियां सहमी हुई, सहमा चमन सारा है
ग़म में क्यूं डूबा हुआ आज सब नज़ारा है
आग पानी की जगह अब जो बरसाएंगे
लहलाते हुए सब खेत झुलस जायेंगे, जायेंगे, जायेंगे
खो रहा चैन-ओ-अमन..
चन्द सिक्कों के लिए, तुम ना करो काम बुरा
ना करो काम बुरा, ना करो काम बुरा
हर बुराई का सदा होता है अंजाम बुरा
हर बुराई का है बस, अंजाम बुरा, अंजाम बुरा
जुर्म वालों की कहाँ उम्र बड़ी है यारों
इनकी राहों में सदा मौत खड़ी है यारों
ज़ुल्म करने से सदा ज़ुल्म ही हासिल होगा
जो ना सच बात कहे वो कोई बुज़दिल होगा
सरफरोशों ने लहू दे के जिसे सींचा है
ऐसे गुलशन को उजड़ने से बचालो यारों
सरफरोशी की शमा दिल में जला लो यारों यारों यारों
ज़िन्दगी मौत ना बन जाए..
Zindagi Maut Na Ban Jaye Songs / Lyrics Credits:
Movie: Sarfarosh (1999)
फिल्म: सरफ़रोश
Singers: Roop Kumar Rathod, Sonu Nigam
गायक: रूप कुमार राठोड़, सोनू निगम
Music: Jatin-Lalit
संगीत: जतिन-ललित
Lyrics: Israr Ansari
गीतकार: इसरार अंसारी
Music Label: Tips
No comments:
Post a Comment